Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMuzaffarnagar Overbridge Construction Urged to Reduce Accidents on NH 58

एनएच 58 पर ओवरब्रिज, व ईपीई को यमुना एक्सप्रेस वे जोड़ने की मांग

मुजफ्फरनगर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और स्थानीय लोगों को सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 3 Sep 2024 06:34 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून एनएच 58 पर मुजफ्फरनगर में ओवरब्रिज निर्माण और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़े जाने को लेकर उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री ने इसको गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। मुजफ्फरनगर में एनएच 58 पर आए-दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अभी कुछ दिन पूर्व बिलासपुर कट के पास पुलिस दंपति की दर्दनाक मौत हुई है। इससे पूर्व भी यहां सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। यही हालत मंसूरपुर में भी है। शुगर मिल, मेडिकल कॉलेज, इंडस्ट्रीज होने के कारण यहां भी सड़क दुघर्टना होती रहती है। इन दोनों स्थानों पर ओवरब्रिज का निर्माण कराए जाने के लिए उप्र के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इन जगहों पर ओवरब्रिज बनने से यहां होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और स्थानीय लोगों को आने जाने में भी काफी सुविधा रहेगी।

इसके अलावा संधावली रेल ओवरब्रिज को भी दोनों ओर आगे तक (रुड़की की ओर A2Z वाले रास्ते से आगे तक और मेरठ की ओर गुप्ता रिजॉर्ट के सामने तक) बढ़ाया जाने की मांग की है। साथ ही वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़े का आग्रह भी किया है ताकि आगरा, मथुरा, वृंदावन, लखनऊ जाने वालो को सुविधा हो सके। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संतोष कुमार यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि संतोष कुमार पूर्व में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें