Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMuzaffarnagar: One villager killed four seriously injured in road accident on highway

मुजफ्फरनगर: हाईवे पर सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत, चार गंभीर घायल 

बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बुढ़ाना सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा...

Yuvraj हिन्दुस्तान टीम, मुजफ्फरनगर Sat, 10 Oct 2020 01:32 PM
share Share
Follow Us on

बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बुढ़ाना सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

बुढ़ाना कोतवाली के गांव जौला निवासी 5 युवक शनिवर सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मेरठ से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव इटावा के निकट पहुंचे, तो उनकी ट्रैक्टर ट्राली पर पीछे से आ रहे ट्रक ने साइड मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मोके पर जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर मोके से फरार हो गया। पुलिस बायवाला पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ट्रक की तलाश में लगी हुई है। चारों घायलों को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें