प्रभारी मंत्री व डीएम ने झाडू लगाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित
मुजफ्फरनगर में 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ डा. सोमेंद्र तोमर ने किया। इस दौरान उन्होंने सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए झाड़ू लगाई। मंत्री ने कहा कि सफाई सभी की जिम्मेदारी...
मुजफ्फरनगर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान पखवाड़े हेतु ई- रिक्शाओं को सफाई हेतु हरी झंडी दिखाकर सदर तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों और डीएम के द्वारा झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्ररित किया गया है। प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ काम करते हुए देश की सेवा करना और देश के विकास को आगे बढ़ाना है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक प्रधान सेवक के रूप में कहा कि सफाई करना हम सब की जिम्मेदारी है तो यह एहसास हुआ और पूरे देश के अंदर लोगों ने स्वच्छता को गंभीरता से समझा और उस पर काम करने व आगे बढ़ने का प्रयास किया। हम लोगो को याद है कि हिंदुस्तान के बारे में कहा जाता था कि हमारा देश सोने की चिड़िया है, हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते थे, लेकिन यह सिर्फ कहने से नहीं होगा और साफ-सफाई करना सिर्फ सरकार का काम नहीं था, हर एक व्यक्ति जिसका घर जहां पर था तो अपने घर के आगे खुद सफाई करता था।
अपनी नाली की सफाई भी खुद करता था। लेकिन साथ-साथ हम लोग देखते हैं कि लोग चाहते हैं कि उसके घर के अंदर तो सफाई रहे लेकिन घर के अंदर का कूड़ा वह बाहर डाल देते हैं। ऐसा न करें जहां पर कूड़ा दान रखा है कूड़ा उसी में डालें इधर-उधर ना फेंकें। उन्होने कहा कि हमें अपनी घर की सफाई के साथ-साथ अपने गली-मोहल्ले व आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ व सुन्दर बनाना हैं। जिससे हम लोग एक स्वस्थ जीवन यापन कर सके एवं आने वाली पीढी को भी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण दे सके। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।