शशि तीज मल्लिका व कामिनीतीज क्वीन बनी
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद् हस्तिनापुर प्रांत का तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न शाखाओं द्वारा देश भक्ति नृत्य, गायन, और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। तीज मल्लिका और तीज क्वीन के खिताब...
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद् हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय तीज महोत्सव तीज के रंग सखियों के संग कूकडा चौराह अलमासपुर रोड स्थित एक पैलेस में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं द्वारा देश भक्ति नृत्य, गायन, लघु नाटिका व अन्य प्रस्तुतियां दी गई। प्रांत की 20 शाखाओं द्वारा हरियाली तीज पर नृत्य और लघु नाटिकाओं द्वारा उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मं शशि गोयल शामली मानव शाखा को तीज मल्लिका व कामिनी गुप्ता मेरठ मेन शाखा को तीज क्वीन घोषित किया गया। थाल सजा मे 20 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तरुण शर्मा, अनुराग दुबलिश, शरद चंद्रा, विनीत संगल, प्रमोद गर्ग, डा. लता शर्मा, शशिकांत मित्तल, सरल माधव, संदीप जैन, अंशु गोयल, आशा जैन, अलका गुप्ता, सोनिया जैन, सरोज कुचछल व रुचि बिंदल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।