Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar District Karate Championship 80 Players Shine in Karate Events

डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के किडजी थ्री अक्षरम पब्लिक स्कूल में रविवार को जिला कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई। 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। काव्या वत्स ने काता और कुमिते में स्वर्ण पदक जीते, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 4 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में रविवार को डिस्ट्रिक्ट कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन किडजी थ्री अक्षरम पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसमें 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ´प्रतियोगिता में कराटे फाइट में काव्या वत्स ने शानदार फाइट का प्रदर्शन कर काता व कुमिते में पहला स्वर्ण पदक जीता वही सिद्धांत सिंह ने अंडर 14 में रजत पदक, रुद्रांश मालिक ने काता व कुमिते मे स्वर्ण पदक, अक्षरा चौधरी ने फाइट और काता में स्वर्ण पदक, रुद्र प्रताप त्यागी ने काता में स्वर्ण व कुमिते में रजत पदक, सब जूनियर भार वर्ग देवांश ने कुमिते में स्वर्ण व काता में कास्य पदक, अंगद चौधरी ने काता में स्वर्ण पदक, दर्श पंवार ने सब जूनियर भार वर्ग में कास्य पदक, कर्णव वशिष्ठ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले व राज्य का नाम रोशन किया।

मुजफ्फरनगर जनरल सेक्रेटरी शिहान राजेश कौशिक, वाइस प्रेसिडेंट विनीता शर्मा, नेहा राजपूत रेफरी और जज की भूमिका निभाई। रुचि शर्मा, अमित गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें