दिव्यांग से मीटर रीडर ने ली हजारों की रिश्वत
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के रोहाना खुर्द निवासी दिव्यांग युवक से मीटर रीडर ने साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत ली। भाकियू नेताओं के विरोध के बाद मीटर रीडर ने पैसे वापस कर दिए। जेई ने मीटर रीडर के खिलाफ पुलिस को तहरीर...
मुजफ्फरनगर। रोहाना खुर्द निवासी दिव्यांग युवक से मीटर रीडर ने साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत ले ली। भाकियू नेताओं ने रोहाना बिजलीघर पहुंचकर इसका विरोध किया। विरोध बढ़ता देख मीटर रीडर ने मौके पर दिव्यांग के पैसे वापस कर दिए। उधर रोहाना जेई सुनिल कुमार द्वारा मीटर रीडर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। रोहाना खुर्द निवासी दिव्यांग नदीम कुमार ने दो किलोवॉट का बिजली कनेक्शन लिया था। पावर कारपोरेशन ने नदीम के नाम से दो बिजली कनेक्शन स्वीकृत कर दिए, जबकि उसे एक कनेक्शन की जानकारी है। इसका वह बिजली का बिल जमा करता आ रहा है। कुछ समय पूर्व तहसील से अमीन आरसी लेकर नदीम के पास पहुंचा। नदीम ने अमीन को पूरी जानकारी दी। इस बीच नदीम की मुलाकात मीटर रीडर से हुई। मीटर रीडर ने मामला खत्म कराने के नाम पर साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत ले ली। कुछ दिनों के बाद अमीन फिर से नदीम के घर पहुंच गया। नदीम ने मामले की जानकारी भाकियू नेता संजीव कुमार को दी। संजीव रोहाना बिजलीघर पहुंचे और विरोध जताया। इस बीच मीटर रीडर ने नदीम के साढ़े चार हजार रुपए वापस कर दिए। उधर जेई ने मीटर रीडर के खिलाफ तहरीर दी है।
-----------
कोट.....
मीटर रीडर को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस तरह के मीटर रीडर विभाग को बदनाम कर रहे है। जेई ने उसके खिलाफ तहरीर दी है। -संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता मुजफ्फरनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।