Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Court Denies Bail for Ex-MP Kadir Rana s Son Amid GST Raid Incident

पूर्व सांसद के बेटे शाह मोहम्मद राणा की जमानत पर सुनवाई 20 दिसम्बर को

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद राणा की जमानत याचिका सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है। जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान पथराव किया गया था। मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे की जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी। सीजेएम ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में सेशन कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 दिसम्बर की तिथि नियत की है। गत पांच दिसम्बर को पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान टीम पर हमला करते पथराव कर दिया गया था। वहीं टीम की महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता की गयी। इस दौरान पूर्व सांसद का बेटा शाह मोहम्मद राणा कागजात से भरा बैग लेकर फरार हो रहा था, जिसे जीएसटी टीम ने पकड़ लिया था। टीम ने उसे मेरठ में पेश किया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने गत 13 दिसम्बर को बी वारंट पर लेकर उसका वारंट अपने मुकदमें में बनवाया था। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद राणा की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गयी थी, जिसे सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया। उसके बाद जमानत के लिए सेशन कोर्ट में जमानत याचिका डाली गयी। जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 20 दिसम्बर की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें