शालिनी के पति को सता रही नीले ड्रम वाली घटना
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में प्रणव सिंघल ने अपनी पत्नी शालिनी सिंघल पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शालिनी अपने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रही है। पति का कहना है कि उसे मेरठ में हुई नीले ड्रम वाली घटना...

मुजफ्फरनगर। एटूजेड कॉलोनी में ससुराल में घर के बाहर टेंट लगाकर बैठी विवाहिता के पति प्रणव सिंघल ने भी रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। प्रणव का कहना कि उसकी पत्नी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। इससे उसे मेरठ में हुई नीले ड्रम वाली घटना की आशंका सता रही है। बुढ़ाना के मोहल्ला भटवाड़ा दक्षिणी निवासी शालिनी सिंघल पिछले दो दिनों से अपने परिजनों के साथ ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रही है। मंगलवार को उसका पति प्रणव सिंघल भी मीडिया के सामने आया और अपना पक्ष रखा। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उसका कहना कि उसने शादी केवल अपने पिता के कहने पर की है। वह उसे छूने तक नहीं देगी। पत्नी से उसे मेरठ में हुई नीले ड्रम में सौरभ की हत्या जैसा डर सता रहा है। पीड़ित व उसके परिवार ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि उसने मीडिया के सामने दोनों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।