मुजफ्फरनगर : मीरापुर उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक हुआ 13.08 फीसदी मतदान
मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। घने कोहरे और ठंड के कारण कई मतदान केंद्र खाली रहे। 7 से 9 बजे के बीच केवल 13.08 प्रतिशत मतदान हुआ। एसएसपी अभिषेक सिंह ने...
मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। हालांकि, अधिक कोहरा और ठंड के कारण सुबह मतदाता अधिक संख्या में बूथ पर मतदान करने के लिए नहीं पहुंच पाए है। कई मतदान केंद्र सुबह खाली रहे है। वहीं, कुछ पर मतदान करने के लिए लंबी कतार लगी रही। सुबह 7 से 9 बजे तक 13.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जानसठ के गांव कवाल में मतदान घने कोहरे के बीच शुरू हुआ। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने बुधवार सुबह बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। सुबह के समय कई मतदान केंद्र खाली पड़े रहे। जानसठ क्षेत्र के गांव मनफोडा में बूथ खाली पड़ा रहा। मोरना इंटर कॉलेज भोकरहेडी में मतदान को लंबी लाइन लगी रही। मीरापुर के सिकन्दरपुर में मतदान केन्द्र पर अधिक भीड़ रही। जानसठ के गांव सलारपुर में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी रही। जानसठ क्षेत्र के गांव तिलोरा में मतदान धीमा रहा। मीरापुर के कासमपुरखोला में मतदान केंद्र खाली पड़े रहे।
पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी रहे भ्रमण पर
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ निरंतर भ्रमण रहे। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान केन्द्र की सुरक्षा पर तैनात पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया कि सतर्कता पूर्वक डयूटी करें, वैध आईडी के साथ ही प्रवेश दिया जाये। कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन न ले जाए। मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी ने विघ्न डालने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई होगी। पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें। बुजुर्ग/दिव्यांग मतदाताओं की हरसंभव सहायता करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।