मुजफ्फरनगर: अफसरों ने किया चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर में मीरापुर उपचुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक और जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एमपीएस ऐप पर डाटा त्रुटि रहित अपलोड करें और संवेदनशील बूथों पर नजर...
मुजफ्फरनगर। सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मीरापुर उपचुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पार्टियों की लोकेशन का एमपीएस ऐप पर आयोग के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण रूप से त्रुटि रहित डाटा अपलोड करें। बेवकास्टिंग के माध्यम से क्रिटिकल एवं संवेदनशील बूथों पर नजर बनाए रखें।
चार गांव के रास्ते की बैरिकेडिंग की, कमिश्नर से शिकायत
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के फैज आम जूनियर हाईस्कूल मतदाता केंद्र पर सहारनपुर मंडल आयुक्त हरिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी अजय कुमार सहानी ने निरीक्षण किया। यहां पर भाकियू के प्रदेश सचिन मोनू पवार ने चार गांवों के रास्तों पर हुई बैरिकेडिंग को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव कुल्हेड़ी, नया निजामपुर, जौली, हासमपुर के रास्तों पर पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग की गई है। उक्त रास्तों पर पुलिस द्वारा लोगों की आईडी चेक कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। बताया कि चुनाव आयोग के इस तरह के कोई आदेश नहीं है कि गांव के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर लोगों की आईडी को चेक किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।