Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMuzaffarnagar Begins Jaggery Trade 100 Quintals Sold on Opening Day

100 कुंतल गुड़ खरीद के साथ मंडी समिति में आवक शुरू

मुजफ्फरनगर में मंडी समिति में मंगलवार से गुड़ की आवक शुरू हो गई है। पहले दिन कोल्हू संचालक 100 कुंतल गुड़ लेकर पहुंचे और चार व्यापारियों ने इसकी खरीद की। गुड़ का भाव 4100 रुपये कुंतल रहा, जबकि शक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 1 Oct 2024 07:27 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। मंडी समिति मुजफ्फरनगर में मंगलवार को गुड़ की आवक शुरू हो गई है। पहले दिन कोल्हू संचालक 100 कुंतल गुड़ लेकर मंडी समिति में विक्रय के लिए पहुंचे। चार व्यापारियों ने गुड़ की खरीद की। पहले दिन शक्कर का भाव गुड के भाव के मुकाबले तेज रहा। मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्हू शुरू हो गए है। इसके साथ ही नवीन मंडी समिति में गुड़ की आवक भी मंगलवार से शुरू हुई है। पहले दिन मंडी समिति में 100 कुंतल गुड विक्रय के लिए पहुंचा। मंडी समिति के व्यापारी शंभू विनोद, जयप्रकाश एंड संस, मैसेर्स रघुवीर राम स्वरूप और मीठालाल सुभाष चंद्र कोल्हू संचालकों से गुड़ की खरीद की। मुजफ्फरनगर नवीन मंडी समिति के सचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को लाल गुड़ का रेट 4100 रुपये कुंतल रहा। खुरपा और ढैया 3875 रुपये कुंतल खरीदा गया। वहीं शक्कर का रेट 4502 रुपये कुंतल रहा। पहले दिन के बाद मंडी के व्यापारी भी सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते धीरे-धीरे गुड़ की खरीद भी मंडी के अंदर बढ़नी शुरू हो जाएगी।

----

मंडी से बाहर बेचने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर मंडी समिति सचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि गुड़ की आवक शुरू हो गई है। गुड़ के दाम निर्धारित हैं। मंडी से बाहर गुड़ विक्रय करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। मंडी समिति में 150 के करीब गुड़ के व्यापारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें