Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMuzaffarnagar Bakiu starts protesting at police stations regarding cane price payment

मुजफ्फरनगर : गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर भाकियू का थानों पर धरना शुरू

चीनी मिलों पर बकाया 975 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जिले की आठ चीनी मिलों के संबंधित पुलिस थानों पर धरना शुरू कर दिया है। जानसठ थाने पर पिछले एक सप्ताह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 17 Aug 2020 01:12 PM
share Share

चीनी मिलों पर बकाया 975 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जिले की आठ चीनी मिलों के संबंधित पुलिस थानों पर धरना शुरू कर दिया है। जानसठ थाने पर पिछले एक सप्ताह से इसी मांग को लेकर धरना चल रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर जिले की सभी आठ चीनी मिलों के थानों पर धरना शुरू हो गया है। हालांकि धरने पर किसानों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं जुटी। खतौली थाने पर भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत के नेतृत्व में किसान धरने पर पहुंचे, जबकि पुरकाजी में ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने धरना शुरू किया। रामराज थाने पर तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार घटायन के नेतृत्व एवं ब्लाक उपाध्यक्ष राज सिंह की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया। इसके अलावा मंसूरपुर, तितावी, भोपा, रोहाना पुलिस चौकी पर भी किसान धरने पर पहुंच गए। बुढ़ाना में तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान के नेतृत्व में पिछले सात दिनों से बुढ़ाना कोतवाली में धरना चल रहा है जो आज भी जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें