अवैध निर्माण पर चला पालिका का बुलडोजर
मुजफ्फरनगर में महिला सभासद सुनीता देवी की शिकायत पर नगर पालिका ने रूडकी रोड पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। अधिकारियों ने एक दुकान का लेंटर और दूसरी दुकान की नींव को बुलडोजर से गिराया। यह कार्रवाई...
मुजफ्फरनगर। महिला सभासद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पालिकाध्यक्ष व ईओ के निर्देश पर पालिका के अधिकारियों ने रूडकी रोड पर पहुंच कर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। रूड़की रोड पर बिजलीघर के सामने कुछ लोगों के द्वारा पालिका की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। पालिका के अधिकारियों ने एक दुकान का लेंटर और दूसरी दुकान की नींव को ध्वस्त कराया है। वार्ड संख्या 15 की महिला सभासद सुनीता देवी के द्वारा नगर पालिका में शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया था कि रूडकी रोड पर बिजलीघर के सामने पालिका की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इस शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने निर्माण विभाग के एई अखंड प्रताप सिंह को अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को एई अखंड प्रताप सिंह, जेई कपिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ रूडकी रोड पर पहुंचे। पालिका के अधिकारियों ने बुलडोजर से एक दुकान का लेंटर और दूसरी दुकान की नींव को ध्वस्त कराया है। एई अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को ध्वस्त कराते हुए कोर्ट के आदेशानुसार यथस्थिति बनाई गई है।इस दौरान पालिका निर्माण विभाग के एई अखंड प्रताप सिंह, जेई कपिल कुमार और पुलिस फोर्स मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।