मुजफ्फरनगर में नए कलेक्ट्रेट भवन बनाने की कवायद शुरू
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में नए कलेक्ट्रेट भवन बनाने की कवायद शुरू
मुजफ्फरनगर में एक बार फिर से नए कलक्ट्रेट भवन बनाने की कवायद शुरू गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार को डीएम उमेश मिश्रा व एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित छपार में जय भारत इंटर कालेज के पास करीब सात हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही नए कलक्ट्रेट भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा। बता दें कि नया कलक्ट्रेट भवन बनाने के लिए पिछले काफी समय से कवायद चल रही है लेकिन धरातल पर परवान चढ़ पाई। वर्तमान कलक्ट्रेट परिसर में ही कचहरी संचालित है। हजारों की संख्या में वकीलों का चैंबर और सरकारी कार्यालय भी हैं। ऐसे में हमेशा कलक्ट्रेट व आसपास के क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही लगी रहती। कई बार तो जाम का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने नए कलक्ट्रेट भवन के लिए भूमि की तलाश शुरू कर दी थी। राजस्व विभाग को भी इसमें शामिल किया गया। राजस्व विभाग के अभिलेखों के मुताबिक दिल्ली-देहरादून हाइवे पर छपार में जयभारत इंटर कालेज के आसपास करीब सात हेक्टेयर सरकारी भूमि खाली मिली। गुरुवार को डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ,एसडीएम सदर निकिता शर्मा आदि ने मौके पर जाकर भूमि का निरीक्षण किया। इस संबंध में डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है। नए कलक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नए कलक्ट्रेट भवन दूसरे जगह बनने से शहर में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। साथ ही कचहरी व पुलिस आफिस को भी इसका लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।