पंचायत में मुस्लिम राजपूत समाज ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
मुझेड़ा के गांव में मुस्लिम राजपूत समुदाय ने महराजुद्दीन उर्फ बबला को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का बिरादरी अध्यक्ष चुना। एकजुट होकर दहेज लेने और देने के खिलाफ निर्णय लिया और गरीब लड़कियों की शादी में...
मीरापुर। मुझेड़ा सादात गांव में मुस्लिम राजपूत समाज की पंचायत आयोजित हुई। इसमें मुझेड़ा निवासी समाजसेवी मेहराजुद्दीन उर्फ बबला को बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने पगड़ी पहनाकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का बिरादरी अध्यक्ष चुना। पंचायत में बिरादरी में होने वाली शादियों में दहेज न लेने और न देने की घोषणा की गई। पंचायत में गांव खेड़ी सराय, गढ़ी, मुझेड़ा, तुल्हेड़ी, सालारपुर, कवाल, सम्भालेहड़ा, बलीपुरा,मीरापुर, भुम्मा समेत 20 गांवों के राजपूत समाज के लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम मुझेड़ा निवासी समाजसेवी मेहराजुद्दीन उर्फ बबला को सर्वसम्मति से बिरादरी का मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष घोषित किया। पंचायत ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया तथा एकजुट होकर बिरादरी में शादियों में दहेज लेने व देने पर रोक लगा दी। बिरादरी की गरीब लड़कियों की शादी सहयोग से कराने की घोषणा की। नवनियुक्त अध्यक्ष मेहराजुद्दीन ने बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे डॉ. समीम राजपूत ने कहा कि सभी लोग भले ही एक रोटी कम खाएं किन्तु बच्चों को शिक्षा के प्रति अवश्य जागरूक करें। पंचायत का संचालन महबूब अली ने किया। पंचायत में इश्तियाक प्रधान, तसलीम प्रधान, कादिर प्रधान, जर्रार अहमद, जहीर राव, रियासत राणा, जाकिर राव, डॉ. इलियास, सरफराज राव, सादिक चौहान, नासिर अली, कय्यूम राव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।