Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuslim Girl Converts Religion Marries Hindu Boy Family Files Case

मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी

Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना के जौला गांव की एक मुस्लिम युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते धर्म परिवर्तन कर एक युवक से शादी की। दोनों गांव से फरार हो गए, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 19 March 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी

बुढ़ाना। जौला गांव की मुस्लिम युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते धर्म परिवर्तन कर गांव के एक युवक से शादी कर ली। इसके बाद दोनों गांव से फरार हो गए। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच की तो इसका खुलासा हुआ। गांव जौला निवासी अमित कश्यप का गांव की ही एक मुस्लिम युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इससे अनजान थे। प्रेमी युगल मौका पाकर गांव से फरार हो गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस दोनों को तलाश करते हुए मेरठ पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर मंदिर में अमित से शादी कर ली है। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि मुकदमे की जांच में धर्म परिवर्तन की जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें