मुजफ्फरनगर : मीरापुर में दबंगों ने गिराई दुकान, एक हिरासत में
Muzaffar-nagar News - मीरापुर में कुछ दबंगों ने चाय की दुकान को कब्जाने के प्रयास में उसे गिरा दिया। सुबह चाय विक्रेता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित ने कुख्यात बदमाश और उसके भाई के...
मीरापुर। मीरापुर कस्बे में बस स्टैंड के समीप दुकान कब्जाने की नियत से कुछ दबंगों ने शनिवार अलसुबह गिरा दी। सुबह पांच बजे दुकान पर पहुंचे चाय विक्रेता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मौहल्ला नमकमंडी निवासी शाहनजर पुत्र मुम्तियाज की बस स्टैंड पर पानी की टंकी के समीप दशकों वर्ष पुरानी चाय की दुकान है। आरोप है कि क्षेत्र का एक कुख्यात बदमाश पिछले काफी समय से उक्त दुकान को कब्जाने के प्रयास में है। शुक्रवार रात शाहनजर दुकान बंद करके घर गया था। आरोप है कि शनिवार अलसुबह चार बजे उक्त बदमाश अपने कई साथियों के साथ मीरापुर आया और जबरन दुकान तोड़ डाली। इससे बर्तन व अन्य सामान व नकद, फर्नीचर आदि मलबे में दब गया। किसी ने दुकान स्वामी को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा तो आरोप है कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए दूर रहने को कहा। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे तैनात पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पीड़ित चाय विक्रेता ने क्षेत्र के एक कुख्यात बदमाश व उसके भाई को नामजद तथा कई अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।