Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMurder Investigation Launched After Identification of Young Man s Body in Ratnapuri

रतनपुरी में मिले शव की हुई पहचान

रतनपुरी में मिले शव की हुई पहचान

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 15 Nov 2024 09:07 PM
share Share

रतनपुरी थाना क्षेत्र में आठ दिन पूर्व नगला गांव के समीप खेत में मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। थाने पहुंचे परिजनों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पहचान होने के बाद थाने पहुंचे आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। करीब आठ दिन पूर्व रतनपुरी पुलिस को नगला गांव के समीप पिठलौकर रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया था। शुक्रवार को थाने पहुंचे बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर निवासी राजकुमार पुत्र महेंद्र ने मृतक की पहचान अपने भाई राकेश के रूप में की है। बताया कि 7 नवंबर को अपने भाई राकेश और नरेश के साथ बुढ़ाना से घर जा रहा था, इसी दौरान गांव निवासी दूसरे समाज के तीन चार युवक मिले और राकेश को अपने साथ ले गए ।देर रात तक राकेश का कोई पता नहीं चला। दूसरे पक्ष के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। भाई के गायब होने के बाद उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पता चला कि रतनपुरी थाने क्षेत्र में शव मिला है। पुलिस ने परिजनों को मृतक के कपड़े दिखाए तो उन्होंने उसकी पहचान की। बताया कि मृतक आर एस एस में कार्यकर्ता था। पीड़ित परिजनों ने दूसरे समाज के लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रतनपुरी थाने में तहरीर दी है। मृतक की पहचान होने के बाद आर एस एस के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंचे, उन्होंने हत्यारों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने दी गई तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारे को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें