Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMunicipality Budget Meeting Scheduled for March 7 with Agenda Released

सात मार्च को होगी बजट की बैठक, एजेंडा जारी

Muzaffar-nagar News - सात मार्च को होगी बजट की बैठक, एजेंडा जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 1 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सात मार्च को होगी बजट की बैठक, एजेंडा जारी

नगर पालिका सात मार्च को बजट की बैठक कराने जा रही है। इसके लिए नगर पालिका ने एजेंडा जारी कर दिया है। बजट बैठक पालिका के सभागार में होगी। बैठक में उप समितियों के चुनाव का भी मुद्दा उठ सकता है। नगर पालिका ने बजट बैठक कराने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नगर पालिका के राजकोष में करीब 231 करोड रुपए की धनराशि बची हुई थी। नगर पालिका ने करीब 480 करोड की आय का बजट तैयार किया है। वर्ष 2025-26 में नगर पालिका करीब 429 करोड रुपए की धनराशि खर्च करेंगी। नगर पालिका ने बजट बैठक का एजेंडा तैयार करते हुए जारी कर दिया गया है। एजेंडा चेयरपर्सन और ईओ के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है। एजेंडा सभी 55 सभासदों के पास पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कुछ सभासद इस बार उप समितियों के चुनाव का भी मुद्दा बोर्ड बैठक में उठाएगे। सभासदों का कहना है कि नगर पालिका में पिछले कई सालों से समितियों का गठन नहीं हुआ है। उक्त समितियों का गठन किया जाना बहुत की जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें