चाट बाजार के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू
Muzaffar-nagar News - नगर पालिका द्वारा कराया जाएंगे टीन शेड लगाने का कार्य, पानी और लाइट की होगी व्यवस्था चाट बाजार के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य शुरूचाट बाजार के लिए इंटरलॉ

रेलवे रोड पर साईधाम के सामने नगर पालिका ने चाट बाजार के लिए इंटर लाकिंग का कार्य शुरू करा दिया है। इसके बाद नगर पालिका के द्वारा यहां पर टीन शेड लगाया जाएगा। वहीं पानी और लाइट की भी व्यवस्था कराई जाएगी। शीघ्र उक्त कार्य पूर्ण होने के साथ यहां पर चाट बाजार शुरू हो जाएगा। इसके लिए चाट बाजार के दुकानदारों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से मिलकर आभार जताया है। टाउन हाल रोड पर चाट बाजार बंद होने के बाद दुकानदार धरने पर बैठ गए थे। जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा धरना खत्म कराने के लिए दुकानदारों के साथ कई बार वार्ता की गई। दुकानदारों के द्वारा साई धाम के सामने चाट बाजार के लिए भूमि चिन्हित की गई है। जिस पर पालिका प्रशासन भी तैयार हो गया है। शुक्रवार को नगर पालिका ने उक्त स्थान पर चाट बाजार लगवाने के लिए तैयारियां शुरूकर दी है। यहां पर बडी तेजी के साथ इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद दुकानदारों के लिए यहां पर टीन शेड लगाया जाएगा। वहीं पानी और लाइट आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। उधर चाट बाजार के दुकानदारों ने चेयरपर्सन से मिलकर उनका आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।