Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMunicipal Tax Superintendent Naresh Shivalia Applies for Voluntary Retirement VRS

नगर पालिका के कर अधीक्षक ने मांगा वीआरएस

नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उनसे मुलाकात की और स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जाना। उनकी वीआरएस पर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 22 Nov 2024 06:30 PM
share Share

नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए शासन में आवेदन किया है। इसके बाद शासन से मांगी गई रिपोर्ट पर उनको पालिका से वीआरएस देने के लिए अधिशासी अधिकारी ने भी संस्तुति करते हुए अनुमोदन के लिए आख्या चेयरपर्सन को प्रेषित कर दी है। निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी शुक्रवार को कर अधीक्षक से मुलाकत की। इस दौरान नरेश शिवालिया ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताकर काम करने में असमर्थता व्यक्त की, जिसके बाद चेयरपर्सन ने उनको स्वस्थ जीवन की कामना की। कर अधिक्षक के वीआरएस लेने पर पालिका में हलचल मच गई है। नरेश शिवालिया मेरठ के रहने वाले हैं। पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व नरेश शिवालिया ने शासन को वीआरएस के लिए आवेदन किया था। इसके बाद नगर विकास विभाग से पालिका को पत्र भेजकर इसकी जानकारी देते हुए रिपोर्ट मांगी है। शासन से आये दिशा निर्देशों के तहत अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने टैक्स विभाग से कर अधीक्षक नरेश शिवालिया के वीआरएस आवेदन पर रिपोर्ट तलब की और एनओसी जारी करने के लिए कहा था। इस पर कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने जांच आख्या ईओ के समक्ष प्रस्तुत कर दी। इसमें उन पर कोई भी देनदारी बाकी नहीं बताई गई है। ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट आने के बाद अब शासन से उनका वीआरएस मंजूर होना ही बाकी रह गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें