Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMRF Center Operational but Lacks Waste Supply from MITUC Company

एमआरएफ सेंटर पर नहीं पहुंच रहा कूड़ा, कंपनी को नोटिस जारी

Muzaffar-nagar News - एमआईटूसी कंपनी के खिलाफ ईओ ने जताई कडी नाराजगी एमआरएफ सेंटर पर नहीं पहुंच रहा कूड़ा, कंपनी को नोटिस जारीएमआरएफ सेंटर पर नहीं पहुंच रहा कूड़ा, कंपनी को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
एमआरएफ सेंटर पर नहीं पहुंच रहा कूड़ा, कंपनी को नोटिस जारी

रूडकी रोड पर स्थित एमआरएफ सेंटर चालू हो गया है, लेकिन यहां पर एमआईटूसी कम्पनी के द्वारा सूखा और गीला कूडा नहीं भेजा जा रहा है। जिस कारण ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने कम्पनी के खिलाफ कडी नाराजगी जताई है। कार्य शैली में सुधार की चेतावनी देते हुए कम्पनी को नोटिस भी भेजा गया है। शहर के वार्ड संख्या 15 में रूडकी रोड पर करीब 33.67 लाख से एमआरएफ सेंटर का निर्माण हुआ है। यहां पर करीब 16.97 लाख से यहां पर मशीनें लगाई गई है। ईओ के द्वारा 17 फरवरी को एमआरएफ सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ भी किया गया। एमआरएफ सेंटर पर कूडा भेजने के एमआईटूसी कम्पनी को सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन कम्पनी के द्वारा एमआरएफ सेंटर पर नियमित रूप से कूडा नहीं भेजा जा रहा है। जिस कारण एमआरएफ सेंटर पर कार्य नहीं हो रहा है। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने इसको लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एमआईटूसी कंपनी के परियोजना प्रबंधक को नोटिस भेजा है। वहीं स्पष्टीकरण भी मांगा है। उन्होंने नोटिस में साफ कहा है कि वार्ड में ही गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग किया जाये और उसको कंपनी के गारबेज ट्रांसफर सेंटर पर न पहुंचाकर सीधा एकता विहार में संचालित हो रहे एमआरएफ सेंटर पर पहुंचाया जाये, ताकि वहां पर कूड़े का प्रसंस्करण और निष्पादन करते हुए उसका निस्तारण किया जा सके। एमआरएफ सेंटर को चला रही एनजीओ के सचिव गुरू गौहर वाल्मीकि ने बताया कि सेंटर पर कूड़ा पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें