दशमेश में माताओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम
Muzaffar-nagar News - रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डा. सिम्मी सहोता ने की। छात्रों ने अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए और माँ की ममता पर गाने और...

रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे बच्चो द्वारा अपनी माताओ के सम्मान में विभिन्न रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये l रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर डा. सिम्मी सहोता ने किया। छात्रो के अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए व माँ की ममता पर गाना व नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी। डा. सिम्मी सहोता ने कहा कि जीवन मे सुखी रहने व खुशहाल जीवन जीने के लिए अपनी मां व गुरुओ का सम्मान करे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खान, काआर्डिनेटर मनजोत कौर, स्वाती अरोरा, दीप्ती शर्मा, महक, कोमल राणा,हर्षिका अरोरा, गुरुजीत कौर,विजय कुमार, अनिकेत राणा,अशोक कुमार, वैशाली,निखिल आर्य,गुरविंद्र कौर आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।