मदरसे के मौलवी पर बेटी के अपहरण का आरोप
Muzaffar-nagar News - मीरापुर क्षेत्र की एक विधवा महिला ने मदरसे के मौलवी पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री से अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है। उसकी...
मीरापुर क्षेत्र की एक महिला ने गांव के मदरसे के मौलवी पर मदरसे में पढ़ने वाली अपनी नाबालिक बेटी के साथ अश्लील हरकत कर उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। महिला की बेटी करीब दो सप्ताह से गायब है। महिला ने मुख्यमंत्री से अपनी बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी गांव के ही मदरसे में पढ़ती है।महिला का आरोप है कि मदरसे में पढ़ाने वाला एक मौलवी उसकी बच्ची पर बुरी नीयत रखता है तथा उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकत करता है। महिला का आरोप है कि बाकी बच्चों की छुट्टी के बाद मौलवी उसकी बच्ची को जबरन मदरसे में रोककर उसे अश्लील ़फिल्म दिखाता था। तंग आकर उसने अपनी बेटी को मदरसे भेजना बन्द कर दिया था। आरोप है कि 19 दिसम्बर को उसकी बच्ची गांव में खेल रही थी तथा अचानक लापता हो गई।महिला ने मौलवी पर अपनी नाबालिक बच्ची का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अपनी बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्यता होगी उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।