Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMother Accuses Maulvi of Abducting Minor Daughter in Meerapur

मदरसे के मौलवी पर बेटी के अपहरण का आरोप

Muzaffar-nagar News - मीरापुर क्षेत्र की एक विधवा महिला ने मदरसे के मौलवी पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री से अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है। उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 1 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on

मीरापुर क्षेत्र की एक महिला ने गांव के मदरसे के मौलवी पर मदरसे में पढ़ने वाली अपनी नाबालिक बेटी के साथ अश्लील हरकत कर उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। महिला की बेटी करीब दो सप्ताह से गायब है। महिला ने मुख्यमंत्री से अपनी बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी गांव के ही मदरसे में पढ़ती है।महिला का आरोप है कि मदरसे में पढ़ाने वाला एक मौलवी उसकी बच्ची पर बुरी नीयत रखता है तथा उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकत करता है। महिला का आरोप है कि बाकी बच्चों की छुट्टी के बाद मौलवी उसकी बच्ची को जबरन मदरसे में रोककर उसे अश्लील ़फिल्म दिखाता था। तंग आकर उसने अपनी बेटी को मदरसे भेजना बन्द कर दिया था। आरोप है कि 19 दिसम्बर को उसकी बच्ची गांव में खेल रही थी तथा अचानक लापता हो गई।महिला ने मौलवी पर अपनी नाबालिक बच्ची का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अपनी बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्यता होगी उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें