चुनाव जीतकर क्षेत्र में पहुंचीं मिथलेश पाल, कई गांवों में स्वागत
चुनाव जीतकर क्षेत्र में पहुंचीं मिथलेश पाल, कई गांवों में स्वागत
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में विजय के बाद विधायक मिथलेश पाल पहले दिन ही क्षेत्र में पहुंची और दौरा किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ उनका स्वागत किया। विभिन्न गांव और कस्बे में उनकी जीत का जश्न मनाया गया। उन्होंने इस दौरान लोगों के साथ महिलाओं और बेटियों से मिलकर उनके लिए होने वाले विकास कार्यों को जानने का प्रयास किया। इससे पूर्व उनके नगर स्थित आवास पर भी समर्थक स्वागत को पहुंचे।
विधायक मिथलेश पाल रविवार की सुबह अपने मुजफ्फरनगर स्थित आवास से सीधे कादीपुर गांव पहंची। वहां उनका स्वागत हुआ। इसके बाद भोपा कस्बे में व्यापारियों ने कहा कि उनकी जीत से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और वे उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे। वहां से वह मोरना में पहुंची, जहां स्व. चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वह समर्थकों के साथ मोरना कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मिली और उनका आभार प्रकट कर क्षेत्र के विकास कराने का आश्वासन दिया। लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहां से मिथलेश पाल खुजेड़ा में सर्व समाज के लोगों से मिली। वहां से अन्य गांवों में होते हुए वह शुकतीर्थ सहित अन्य स्थानों पर गई और लोगों को भरपूर प्यार मिलने पर आभार जताया। इस दौरान उनके साथ शिवकुमार पाल, अमित राठी, सुप्रिया, अमरनाथ पाल , राजेंद्र रस्तोगी, निशांत पाल, जयपाल चौहान, नवीन सैनी, अर्चना चौधरी, रामकुमार सैनी, दिनेश पाल, सुभाष, रविकांत पाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।