Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMirapur By-Election Vote Counting Begins on November 23 with 17 Tables Setup

मीरापुर उपचुनाव: मतगणना आज, मीरापुर को मिलेगा विधायक

मीरापुर उपचुनाव: मतगणना आज, मीरापुर को मिलेगा विधायक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 22 Nov 2024 06:23 PM
share Share

मीरापुर उपुचनाव की मतगणना 23 नंबवर शनिवार को स्थानीय नई मंडी स्थल पर सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं। 14 टेबिल ईवीएम वोटों की और दो अन्य टेबिल पर पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती होगी। मतगणना के लिए हरेक टेबिल पर चार-चार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। एक टेबिल रिटर्निंग अधिकारी की होगी। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू करने के लिए 68 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ जहां भाजपा-रालोद, सपा, बसपा, आसपा व एआइएमआइएम सहित 11 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला हो जाएगा वहीं मीरापुर को अपना विधायक भी मिल जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिर्फ प्रत्याशियों के एजेंटों को ही मतगणना हॉल में प्रवेश मिलेगा।

मीरापुर विस सीट पर उचुनाव में मतदान के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में 17 टेबिल लगाई गई है। इनमें एक टेबिल रिटर्निंग अधिकारी की होगी। मतगणना के दौरान चुनाव प्रेक्षक, डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रत्येक टेबिल पर चार- चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। रिजर्व में भी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान तीन जोन के जोनल मजिस्ट्रेट, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि तैनात रहेंगे।

----

स्ट्रांगरूम की सुरक्षा का जायजा

चुनाव प्रेक्षक ने डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी अभिषेक सिंह केसाथ नई मंडी परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया। यहां स्ट्रांगरूम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इस दौरान बुधवार को डाले गए मतों की समीक्षा भी की गई।अधिकारियों ने बताया कि पूरे मतगणना क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस किया गया है।

-----

हरेक टेबिल पर रहेंगे प्रत्याशियों के एजेंट

मीरापुर उपचुनाव मतगणना के लिए सभी 11 प्रत्याशियों ने अपने-अपने एजेंट भी बना लिए हैं। हरेक टेबिल पर वोटों की गिनती के दौरान प्रत्याशी के एजेंड खड़े मिलेंगे। बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा।

----------

3.24 लाख में से 1.85 लाख मतदाताओं ने किया है मतदान

मीरापुर विस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.24 लाख है। इनमें से 171912 लाख पुरुष एवं 152644 लाख महिला मतदाता हैं। गत 20 नवंबर को उपचुनाव में एक लाख 85 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान 57.09 प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि पुरुष मतदाताओं की 58.19 और महिलाओं की 55.86 प्रतिशत

--------------------------

ये 11 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

प्रत्याशी का नाम राजनीतिक दल

मिथलेश पाल रालोद

सुम्बुल राना सपा

शाहनजर बसपा

जाहिद हुसैन आसपा

लियाकत मजलूम समाज पार्टी

गुरदर्शन सिंह राष्ट्रीय समाज दल (आर)

वकार अजहर बहुजन मुक्ति पार्टी

मोहम्मद अरशद एआइएमआइएम

शिवकुमार पिछड़ा समाज पार्टी

अमरनाथ निर्दलीय

राजबल सिंह राणा निर्दलीय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें