काशीराम कॉलोनी में राज्यमंत्री ने बच्चों संग खेली फूलों की होली
Muzaffar-nagar News - राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने काशीराम कॉलोनी पहुंचकर वहां बच्चों के साथ फूलों से होली खेली और मिष्ठान, प्रसाद का वितरण किया। शनिवार को...
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने काशीराम कॉलोनी पहुंचकर वहां बच्चों के साथ फूलों से होली खेली और मिष्ठान, प्रसाद का वितरण किया। शनिवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने काशीराम कालोनी पहुंचे और वहां उन्होंने बच्चों के साथ फूलों की होली खेली और उन्हें मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। उन्होंने आजकल के त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों के प्रयोग से बचने और सावधानी बरतने का भी आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।