Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMeerut Police Arrest Two for Stealing Buffaloes and Illegal Weapons

मीरापुर पुलिस ने चोरी की दो भैस बरामद कर दो गिरफ्तार किये

Muzaffar-nagar News - फोटो 109 मीरापुर,सवांददाता। मीरापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की दो भैस व घटना में प्रयुक्त बुलेरो व अवैध शस्त्र सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 10 Sep 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

मीरापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की दो भैस व घटना में प्रयुक्त बुलेरो व अवैध शस्त्र सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव खेड़ी सराय निवासी ताहिर व ग्राम कुतुबपुर निवासी एक व्यक्ति की करीब दो माह पूर्व अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर बंधी दो भैसों को चोरी कर लिया था, जिसका मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि पुलिस कुतुबपुर झाल के निकट चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में लदी चोरी की दोनों भैस सहित दो लोगों को अवैध 315 बोर के तमंचे व दो कारतूस व चार हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मेरठ जनपद के इंचौली थानाक्षेत्र के मौहल्ला ऊंचा पट्टी व हाल निवासी लिसाड़ीगेट के मोहल्ला श्यामनगर निवासी शहजाद पुत्र मुन्नन व सरधना थानाक्षेत्र के गांव नानू निवासी बिलाल पुत्र अखलाक बताए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें