रालोद का बूथ संगठन की मजबूती व चुनाव में जुट जाने पर जोर
मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा की उपचुनाव को मजबूत करने के लिए पार्टी ने बूथ संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाई। उपचुनाव में जमीनी स्तर पर उतरकर चुनाव को मजबूत तरीके से लड़ने का जोर दिया गया।
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा की उपचुनाव को लेकर पार्टी के बूथ के संगठन की बैठक हुई। मंगलवार को पार्टी की तीन सेक्टर की बैठक बुलाई गई। पहली बैठक शुक्रताल, दूसरी रहमतपुर और तीसरी बेल्डा डाक बंगले पर बुलाई गई । बैठक का उद्देश्य बूथ के संगठन को मजबूत करना और आने वाले उपचुनाव में जमीनी स्तर पर उतरकर चुनाव को मजबूत तरीके से लड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मीरापुर विधानसभा के प्रभारी शामली विधायक प्रसन्न चौधरी शामिल हुए । दोनों नेताओं ने बूथ के सभी लोगों से क्रमवार चर्चा की और बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चुनाव में जुड़ने के लिए कहा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी सेक्टर के प्रभारी, सह प्रभारी, बूथ के कार्यकर्ता के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री अजीत राठी , मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर , राष्ट्रीय सचिव रमा नागर , जिला उपाध्यक्ष मेजर सिंह, संजय राठी , मीरापुर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ अमित ठाकुर, सुंदर गुर्जर, निशु भाई, विकास गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।