पेपर मिल में लगी बड़ी आग, एक कर्मी झुलसा, करोड़ों का नुकसान
Muzaffar-nagar News - पेपर मिल में लगी बड़ी आग, एक कर्मी झुलसा, करोड़ों का नुकसान

शहर के भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में भयंकर आग लग गई। दोपहर को लगी आग देर शाम तक भी नहीं बुझ पाई। आग पर काबू पाने में स्थानीय दमकल विभाग व प्रशासन के पसीने छूट गए। बढ़ती हुई आग पर काबू पाने के लिए मेरठ सहित तीन स्टेशनों से दमकल विभाग की अतिरिक्त टीम अपनी गाड़ियां लेकर पहुंची। पेपर मिल कर्मचारी सहित दमकल विभाग की टीम देर शाम तक आग पर काबू पाने में लगे रहे। इस घटना में पेपर मिल का एक कर्मचारी झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आग लगने से पेपर मिल मालिक को पांच करोड़ से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। भीषण गर्मी और हवाओं की लहरों के बीच सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। आग की चिंगारी हवा के चलते कुछ ही देर में शोला बन गई। आग बढ़ती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई, जहां से पांच गाड़ियों को भेजा गया, लेकिन आग की बढ़ती हुई लपटों पर काबू पाने में स्थानीय दमकल विभाग की टीम के पसीने छूट गए। आनन-फानन में आसपास के जिलों को सूचना दी गई, जिसके बाद मेरठ, शामली, देवबंद आदि स्थानों पर दमकल विभाग की टीम गाड़ियों के साथ पहुंची। इसके बाद भी आग पर काबू पाने में टीम सफल नहीं हो पाई, जिस कारण उन्हें पेपर मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में रखा सभी माल आग की चपेट में आ गया। इसके बाद पेपर मिलों से भी पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए भेज गए। आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की टीम पानी में कई घंटे लतपत रही। पेपर मिल मालिक संजीव जैन ने बताया कि आग लगने से पांच करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी, इसकी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। आग पर काबू पाने के बाद सीसीटीवी कैमरों से इसकी भी जांच होगी। इस संबंध में सीएफओ अनुराग कुमार ने बताया कि सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां टीम के साथ भेजी गई। आग बड़ी होने के चलते शामली, मेरठ, देवबंद से भी गाड़ियों मंगाई गई। नुकसान का आंकलन और आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।