शेयर कारोबारी के बंद मकान से 20 लाख नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी
Muzaffar-nagar News - शेयर कारोबारी के बंद मकान से 20 लाख नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी
सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सिखरेडा में शेयर कारोबारी के बंद पड़े मकान से ताले तोड़कर 20 लाख की नगदी पांच तोले सोना, चांदी के कड़े एवं सिक्के आदि सामान चोरी हो गया। मकान मालिक घर पहुंचा तो घर का नजारा देख दंग रह गया। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। इतनी बड़ी चोरी की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बुधवार को एसपी सिटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सिखरेडा निवासी बाबर अली अपनी पत्नी के साथ गत पांच जनवरी को अपने बेटे मसद के पास नोएडा गया था। बाबर अली शेयर बाजार का काम करता हैद्ध उसका बेटा नोएडा में एक अमेरिकन कंपनी में जॉब करता है। पीड़ित ने बताया कि जब वह मंगलवार की शाम को छह बजे अपने घर वापस लौटा तो बाहर से उसका मैन गेट जैसे लगाया था। उसी प्रकार ताला लगा हुआ था जब वह घर के अंदर पहुंचा तो कमरों के दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे और घर में अलमारी का ताला टूटा हुआ और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला वह यह नजारा देख दंग रह गया। मकान मालिक बाबर ने जब घर में रखी 20 लाख की नगदी, सोना, चांदी तो सब कुछ गायब मिला तोउसने शोर मचा दिया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सिखेड़ा इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने रात्रि में ही उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। बुधवार की सुबह एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान क्राइम टीम एवं एक अन्य टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस मामले में जानसठ पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।