मेपल्स एकेडमी के बच्चो ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
मेपल्स एकेडमी के बच्चों ने बाल दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। चार छात्रों ने प्रधानाचार्य गरिमा सिंह के साथ विचार साझा किए। राष्ट्रपति ने बच्चों को प्रेरित किया और...
मेपल्स एकेडमी के बच्चों ने बाल दिवस पर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। बाल दिवस के मौके पर मेपल्स एकेडमी के चार बच्चे यथार्थ मुदगल,कार्तिक मोतला, परिधि अग्रवाल एवं जीविका मोतला प्रधानाचार्य गरिमा सिंह की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन पंहुचे,जंहा बच्चो ने बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रपति से बातचीत की और अपने विचारों को साझा किया। राष्ट्रपति ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्हें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति से यह मुलाकात मेपल्स एकेडमी के बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था, जिसने उन्हें देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना से भर दिया। राष्ट्रपति भवन से विद्यालय लौटे बच्चों का विद्यालय प्रबंधक विपिन संगल व सोनम संगल ने के स्वागत किया तथा बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक ने आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।