अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई घायल
Muzaffar-nagar News - अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई घायल
शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो बच्चों समेत कई महिलाएं घायल हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल आ गये।
सिखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव भंडूरा निवासी ग्रामीण रविवार को चरथावल थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर में एक महिला की रस्म तेरहवीं में शामिल होने गए थे। देर शाम उत्तफ़ लोग ट्रैक्टर ट्राली में वापस होकर लौट रहे थे। वापसी में जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली चरथावल मार्ग पर गांव सलेमपुर के पास पहुंची तो वहां पर एक निर्माणधीन पुलिया पर सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट के कारण ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के कारण उसमे सवार महिलाओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में नरेशो, कविता, सुनीता, सरोज, मानसी, कुसुम और विराज समेत एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी और अपने वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। संयोगवश कोई गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ। उपचार के बाद ज्यादातर महिलाओं को छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।