Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMajor Accident on Janasth-Morna Road 9 Injured Including Women and Children

सड़क हादसे में महिलाओं व बच्चों सहित नौ घायल

Muzaffar-nagar News - जानसठ और मोरना मार्ग पर बाइक और बुलेट बाइक की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिवार रिश्तेदारी से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। पुलिस ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में महिलाओं व बच्चों सहित नौ घायल

जानसठ व मोरना मार्ग पर बाइक रेहड़ा व बुलेट बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें महिलाओं व बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से पांच घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बुढ़ाना के मोहल्ला सफीपुर पट्टी, नई बस्ती निवासी बृहस्पतिवार को परिवार के ही राकिब (48) पुत्र रसीद उसकी पत्नी शबनम (45), वकील (45) पुत्र शरीफ काजी उसकी पत्नी केसर जहां (40), वकील की पुत्री अतिया (11), आहिल (4) पुत्र छोटू, नाजिर (6) पुत्र छोटू बाइक के रेहड़े में बैठकर थाना मीरापुर के गांव संभलहेड़ा में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। शुक्रवार ये सभी बाइक रेहड़े में बैठकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जानसठ व मोरना मार्ग पर गांव तालड़ा के आगे निकलते ही गुरुद्वारे के सामने पहुंचे तो, इसी दौरान गांव ढ़ांसरी निवासी अपनी बुलेट बाइक पर मुसेफ आलम उर्फ काला (20) पुत्र अफजल व आरिश (19) पुत्र अरशद इनकी बुलेट बाइक की बाइक रेहड़े से आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राकिब, केसर जहां, वकील, मुसेफ व अरिश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें