कन्या परिचय सम्मेलन का आयोजन
Muzaffar-nagar News - रविवार को मां शाकुंभरी देवी विवाह उत्सव कमेटी द्वारा आर्य समाज जीटी रोड पर वर कन्या परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। 1 मार्च को खतौली में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। समारोह में भोज और शोभायात्रा...
रविवार को मां शाकुंभरी देवी विवाह उत्सव कमेटी द्वारा आर्य समाज जीटी रोड पर वर कन्या परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजकुमार निकास ने बताया कि एक मार्च को खतौली में मां शाकुंभरी देवी विवाह उत्सव कमेटी द्वारा 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा, जिसमें जीवन यापन के लिए आवश्यक सामान उपहार दिया जायेगा। विवाह समारोह में भोज व शोभायात्रा का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजकुमार ओर संचालन महामंत्री धर्मेंद्र तोमर ने किया। परिचय में चयनित 21 कन्याओं के परिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सतीश कंसल कमल, गर्ग प्रमोद शर्मा एडवोकेट, प्रधान धनेंद्र तोमर, मदन छाबड़ा, प्रवीण ठकराल, सतीश चौहान, गौरव शर्मा, बंटी, भारतेश शर्मा,डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुकेश अग्रवाल, हरिओम टंडन, डॉ प्रतीक गोयल, भूषण विश्वकर्मा आदि लोग शामिल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।