आधार कार्ड बनवाने व अपडेट को लंबा इंतजार, मिल रही तारीख
आधार कार्ड बनवाने व अपडेट को लंबा इंतजार, मिल रही तारीख महत्वपूर्ण..आधार कार्ड बनवाने व अपडेट को लंबा इंतजार, मिल रही तारीखमहत्वपूर्ण..आधार कार्ड बनव
आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी आधार से संबंधित काम नहीं हो रहे। नई मंडी पटेलनगर स्थित मुख्य डाकघर सहित सेवा केंद्रों व बैंकों में सुबह से लोगों की लाइन लग रही है। दोपहर तक लाइन में लगने के बाद भी आधार संबंधी कार्य नहीं हो पाने से लोग मायूस है।
शहर में नई मंडी डाक घर, शिवचौक डाक घर सहित विभिन्न बैंकों में आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने के लिए के लिए सुबह से लोग लाइनों में लग रहे हैं। इसके बाद दोपहर तक उनका नंबर आ रहा है। इसके बाद भी कई ग्राहकों को पहले से नंबर लेना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले छह महीने से चल रही है। इस समस्या को लेकर लोग परेशान है। पटेलनगर स्थित मुख्य डाक घर के पोस्ट मास्टर इशम पाल ने बताया कि आधार कार्ड से संबंधित किसी भी कार्य के लिए कार्य चल रहा है। उपभोक्ताओं को टोकन बांटे जा रहे हैं।इसके बाद नंबर आने पर कार्य किया जाता है। वर्तमान में राशन कार्ड, बच्चों के स्कूल संबधी कार्य सहित अन्य कार्यों के लिए आधार अपडेशन के लिए अधिक भीड़ पहुंच रही है।
इंद्रा कालोनी निवासी राजू अरोरा ने बताया कि उनकी बेटी का विद्यालयों में दाखिले के समय आधार मांगा है, लेकिन वह अपडेट नहीं है। वह कई दिनों से घूम रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी एक-एक महीने की वेटिंग का समय दिया गया है। इस समस्या से अधिक परेशानी हो रही है।
---
सर्वर डाउन होने से मायूस हो रहे लोग
शिवचौक स्थित डाक घर में मंगलवार को अपने नंबर के हिसाब से डाक घर में पहुंचे लोगों ने बताया कि वह डाक घर में समय से पहले पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके आने के बाद भी दोपहर तक उनका नंबर नहीं आ रहा है। आधार अपडेट के लिए उन्हें कई-कई घंटे खड़ा रहना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।