जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रति. में 18 खिलाड़ी रहे अव्वल
Muzaffar-nagar News - जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रति. में 18 खिलाड़ी रहे अव्वल
स्थानीय मालवीय इंटर कालेज में जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिलेभर के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रति. में कई इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर सर्वोच्च प्रदर्शन किया, जिसमें 18 खिलाड़ी मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। चयनित खिलाड़ी आगामी 30 सितंबर को सहारनपुर में होने वाले मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के महामना मालवीय इंटर कालेज में जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विनीत चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों के शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास में सहायता करती है। कालेज के प्रधानाचार्य डा. रंजन सिंह पुंडीर शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार शर्मा गया प्रसाद अमृत इंटर कॉलेज रोहाना राकेश कुमार डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। जनपद की बॉक्सिंग टीम में 18 छात्र प्रथम स्थान पर रहे। जिसमें आठ छात्र महामना मालवीय इंटर कॉलेज सदर तहसील, छह छात्र बुढाना तहसील, दो छात्र खतौली तहसील व एक छात्र अमृत इंटर कॉलेज रोहाना सहित 18 खिलाड़ी प्रथम स्थान पाकर सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। ये सभी विजयी छात्र 30 सितंबर को मंडलीय प्रतियोगिता खेलने के लिए सहारनपुर जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।