तेंदुए दो भेड़ उठाकर ले गए, ग्रामीणों में दहशत
Muzaffar-nagar News - गांव राजपुर में तेंदुओं ने दो भेड़ें उठा लीं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुओं की तलाश में जंगल में सर्च कर रही है। पिछले एक माह से ग्रामीणों ने तेंदुओं का परिवार देखा...
बुढ़ाना। गांव राजपुर के जंगल में तेंदुए दो भेड़ उठाकर ले गए। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम तेंदुओं की तलाश में लगातार जंगल में सर्च कर रही है। गांव राजपुर के जंगल में करीब एक माह से तेंदुओं का पूरा परिवार ग्रामीणों द्वारा देखा जा रहा है। वन विभाग के सीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में तेंदुओं की तलाश में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दोपहर के समय गांव छाजपुर निवासी युवक अपनी भेड़ों को राजपुर के जंगल में चरा रहा था। दो भेड़ नहर की पटरी पर तथा बाकी सुखी नहर में चर रही थी। तभी अचानक तेंदुए ईख के खेत से निकले और दो भेड़ उठाकर ले गए। तेंदुओं द्वारा भेड़ों को उठाकर ले जाने से ग्रामीण व खेतों में काम करने वाले किसान बुरी तरह से सहमे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।