Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरLawyers Strike Continues in Ghaziabad Over Judge Misconduct and Police Violence

वकीलों की हड़ताल पांचवे दिन भी रही जारी

वकीलों की हड़ताल पांचवे दिन भी रही जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 8 Nov 2024 09:03 PM
share Share

गाजियाबाद में न्यायाधीश व वकीलों के बीच हुए दुर्व्यवहार को लेकर वकीलों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। सभी वकील न्यायिक कार्यों से भी विरत रहे। शुक्रवार को शहर के अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखते हुए पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया। यह हड़ताल पिछले चार दिन से लगातार की जा रही है। गत 29 अक्तूबर को गाजियाबाद में न्यायाधीश द्वारा वकीलों से दुर्व्यवहार का करने तथा न्यायाधीश द्वारा पुलिस बुलवा लेने पर बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज भी किया था। इस प्रकरण को लेकर शहर के वकीलों में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को तत्काल निलम्बित किया जाए। सिविल बार एसो. के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र मलिक ने बताया कि शनिवार को छुट्टी होने के कारण धरना प्रदर्शन स्थगित रहेगा।

शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता सिविल बार एसो. के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र मलिक व जिला बार एसो. के महासचिव सुरेंद्र मलिक तथा संचालन अंजुम खां द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन में अशोक कुशवाहा, प्रेमदत्त त्यागी, अनिल दीक्षित, ओमकार तोमर, जितेंद्र पाल सिंह, प्रदीप मलिक, प्रवीण खोखर, मन्नवर बालियान, अश्वनी शर्मा, राकेश पाल, आजम अब्बास, संदीप त्यागी, सतीश लाटियान, राहुल चौधरी, अरुण धारीवाल, संजीव प्रधान आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें