Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsLawyers Protest Against Advocate Act Amendments in Muzaffarnagar

अधिवक्ताओं का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपा

Muzaffar-nagar News - जिला बार संघ और सिविल बार संघ के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और प्रस्तावित संशोधनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
 अधिवक्ताओं का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपा

एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में जिला बार संघ एवं सिविल बार संघ के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को जिला बार संघ के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह, महासचिव चन्द्रवीर सिंह निर्वाल तथा सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार मित्तल व महासचिव राजसिंह रावत के नेतृत्व में दोनों बार संघ के अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा बड़ी संख्या में जुलूस के रूप में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात दोनों बार संघों की एक संयुक्त आमसभा फैंथम हाल मुजफ्फरनगर में हुई, जिसकी अध्यक्षता दोनों बार संघों के अध्यक्ष व संचालन जिला बार संघ के महासचिव चन्द्रवीर सिंह निर्वाल ने किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से प्रस्तावित संशोधनों को दमनकारी, एडवोकेट की आवाज दबाने वाला, अधिवक्ताओं के व्यवसाय को नष्ट करने वाला, निरंकुश, न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध बताते हुए प्रस्तावित संशोधनों की निंदा की तथा पूरी ताकत के साथ इन संशोधनों का विरोध करने का निर्णय किया। इस अवसर पर जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सिविल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र मलिक, आमोद त्यागी, निश्चल त्यागी, गुलबीर सिंह, नेत्रपाल सिंह वर्मा, ओमकार सिंह तोमर, प्रवीण कुमार, ब्रजभूषण त्यागी, नरेश चन्द त्यागी तिरपड़ी, अन्जुम खान, महफूज खां राठौर आदि अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें