Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsLawyers in Budhana Protest Against Amendment Bill 2025

अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2025 के विरोध में दिया ज्ञापन

Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने इसे गैर कानूनी बताते हुए वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि यह अधिनियम अधिवक्ताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2025 के विरोध में दिया ज्ञापन

बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अधिवक्ताओं ने संसोधन विधेयक 2025 के विरोध में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें इसे गैर कानूनी अधिनियम बताते हुए वापस लेने की मांग की गई। एसडीएम राजकुमार भारती को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में गैर कानूनी रूप से संशोधन करने की बाबत अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 लाया गया है, जो अन्यायपूर्ण व पक्षपात पूर्ण है। जिससे अधिवक्तागणो के हितो पर विपरीत प्रभाव पडना सम्भव है और अधिविक्ता स्वतन्त्र रूप से न्यायालयो मे कार्य नहीं कर पायेंगे। ज्ञापन देने वालों में बार अध्यक्ष विनोद त्यागी, सचिव ओमपाल मलिक, श्यामवीर वर्मा, मौ. इलियास, प्रशांत शर्मा, फिरोज मंसूरी, मौ. मियां, आबाद कुरैशी, बाबू सिंह राठी, अशोक कुमार, अनिल कुमार सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें