खानूपुर में महापंचायत को लेकर साधु-संत दो धड़ों में बंटे
Muzaffar-nagar News - खानूपुर में महापंचायत को लेकर साधु-संत दो धड़ों में बंटे
मंसूरपुर डिस्टलरी और खानूपुर ग्राम पंचायत के बीच जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में शुकतीर्थ के संत भी दो धड़ों में बंट गए। एक पक्ष ने 19 जनवरी को महापंचायत में शामिल होने जैसे फैसले को रद्द कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष के संतों ने विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण कराने की सहमति देते हुए महापंचायत में शामिल होने की हामी भरी है। उधर महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। शुकतीर्थ स्थित सिद्ध पीठ माता पूर्णागिरी आश्रम के महंत संत गोपाल दास महाराज व कथा वाचक आचार्य अजय कृष्ण महाराज ने शुक्रवार को कहा कि काफी मंथन के बाद खानूपुर में 19 जनवरी को होने वाले महापंचायत में शामिल होने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। उन्होंने यह मामला जिला प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि उनका कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा। कथावाचक आचार्य अजय कृष्ण महाराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में हर व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। इसी कारण हम इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि जिला प्रशासन इस विवाद को अपने तरीके से निपटाए।
उधर देर शाम शुकतीर्थ में साधु संतों ने शुक्रवार को देर सांय पुन:पंचायत कर मंदिर निर्माण का संकल्प दोहराया है। महापंचायत की घोषणा को वापस लेने की प्रशासन द्वारा वायरल हुई एक वोडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है।पंचायत में महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज ने कहा कि वर्ष 1960 में इस जमीन को कर्मचारियों ने चंदा एकत्र कर मंदिर और धर्मशाला के लिए खरीदा था। तभी से ग्राम पंचायत खानूपुर इसकी देखरेख कर रही थी। इस भूमि का बैनामा लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा सनातन धर्मशाला के नाम किया गया था, जो अभी उनके पास है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। साधु संतों ने कहा कि खानुपुर में उक्त जमीन पर मंदिर बन कर रहेगा। शुकतीर्थ में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए संतों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए खानूपुर महापंचायत में जाने व मंदिर निर्माण का अपना संकल्प दोहराया । इस दौरान साधु संतों में भारी रोष दिखाई पड़ा। इस अवसर पर कृपालदास महाराज, कोतवाल संत भरतदास,पत्थरपुरी महाराज, शंकरगिरि,जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज उर्फ़ बिन्नू राठी,विशेषरपुरी,ओमेन्द्र,रामगिरि, सोमनाथ महाराज, भैयारामदास, जगदीशानंद प्रधान राजपाल सैनी,ज्ञान सिंह पूर्व प्रधान, मदन कश्यप, ऋषिपाल सैनी, बिन्नू राठी,आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।