प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ को जारी की एडवाईजरी
Muzaffar-nagar News - प्रयागराज में 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुम्भ मेले का आयोजन होगा। डीएम उमेश मिश्रा ने एडवाईजरी जारी की है जिसमें यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच, मौसम के अनुसार कपड़े और खान-पान का सामान साथ रखने...
डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले के लिए शासन के द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 मोबाईल एप डाउनलोड करें। मेले की जानकारी प्राप्त करें। यात्रा से पूर्व निवास स्थान सुनिश्चित करें। बदलते मौसम के अनुसार कपड़े एवं खान-पान का सामान साथ रखें। उन्होंने बताया कि गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में रखें। मौसम की पूर्व जानकारी हेतु मौसम विभाग की आईएमडी की वेबसाइट देखें। आपदा की पूर्व चेतावनी हेतु सचेत मोबाईल एप डाउनलोड कर चेक करें। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें। चिकित्सक से सलाह लेने के उपरान्त ही महाकुम्भ मेले में जाये। हृदय रोग, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी यात्रा के समय विशेष सावधानी बरतें एवं अपनी दवा निरंतर समय पर लें। यदि आयुष्मान कार्डधारक है तो कार्ड साथ रखे, जिससे कि आकस्मिकता की स्थिति में सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में मुफ्त इलाज प्राप्त हो सके। मेला क्षेत्र में अत्याधिक भीड की संभावना होने के दृष्टिगत गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें। बच्चों, वृद्धजनों व गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान ना करने दें तथा गहरे पानी में जाने से बचे। सिर दर्द होना, चक्कर आना, घबराहट होना, दिल की धडकन का तेज होना, हाथ-पांव व होठों का नीला पडना, थकान होना, सांस फूलना, खांसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर मेले में स्थापित निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से तत्काल सम्पर्क करें। कुम्भ मेले में आपात स्थिति में महाकुम्भ हेल्पलाईन-1920, पुलिस हैल्प लाईन-112 व आपदा हैल्प लाईन-1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।