Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsKhatauli Police Arrest Seven Long-Wanted Criminals in Separate Cases

पुलिस ने सात वांरटी पकड़े, किया चालान

Muzaffar-nagar News - खतौली,संवाददाता। पुलिस ने सात वांरटी पकड़े, किया चालानपुलिस ने सात वांरटी पकड़े, किया चालानपुलिस ने सात वांरटी पकड़े, किया चालानपुलिस ने सात वांरटी पक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 26 Aug 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

खतौली,संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे सात वारंटियों को हिरासत में लिया है। पकडे गए वांछितों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। पकडे गए सभी वांछित कई वर्षो से अलग-अलग मामलों में वांछित रहे हैं।

कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सोमवार को बडी सफलता मिली है। जिसमे सात वांरटी को पकडा है।पकडे गए वांरटी मनीष शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी गांव गंगधाडी,ओमपाल पुत्र मोहरी निवासी गांव अतरपुरा,बबलू पुत्र शीशपाल निवासी अतरपुरा,नौशाद पुत्र बुंदू निवासी मोहल्ला सराफान,प्रमोद पुत्र प्रेम सिंह निवासी देवीदास,जगत सिंह उर्फ कालेपुत्र शिवचरण उर्फ मम निवासी अंतवाडा,दुल्ली पुत्र सुनहरा निवासी गांव ताजपुर है। सभी वारंटी अलग-अलग मामले में सालों से वांछित चल रहे थे। वारंटियों को दरोगा रविन्द्र सिंह, संजय तोमर,नन्दं किशोर शर्मा,विक्रांत कुमार, कास्टेबल संदीप नागर, राहुल कुमार,राजीव कुमार,योगेश कुमार, विकास कुमार, अर्जुन व विपिन राणा ने दबिश देकर पकड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें