Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsKavad Yatra Begins Devotees Flock to Haridwar for Mahashivratri

बोल बम की गूंज के साथ कांवड़ यात्रा शुरू

Muzaffar-nagar News - बोल बम की गूंज के साथ कांवड़ यात्रा शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
बोल बम की गूंज के साथ कांवड़ यात्रा शुरू

बोल बम, हर हर महादेव एवं गंगा मैया की जयघोष के साथ फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। दिल्ली-देहरादून हाइवे से लेकर शहर के ह्दय स्थल शिव चौक पर कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। देखा जाए तो अब दिल्ली-हरिद्वार हाईवे कांवड़ियों के हवाले हो गया है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर कांवड़िये शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। शनिवार को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर पुरकाजी से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गौतमबुद्धनगर ,खतौली, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत की तरफ जाने कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। कांवड़ लाने वालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। उधर डीएम उमेश मिश्रा ,डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह आदि शहर में शिव चौक पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

---

नोएडा के कांवड़िए बोले, पुरा महादेव में करेंगे जलाभिषेक

नोएडा के रहने वाले कई कांवड़ियें राहुल शर्मा, उमेश शर्मा, मोनू सोलंकी, मुकुट राघव, प्रदीप भैरव आदि ने बताया कि वह पुरा महादेव में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे। उधर हाईवे पर बोल बम का नारा हर हर महादेव की गूंज गूंजायमान होने लगा है। जगह-जगह कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगे भी शुरू हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें