Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsKavad Seva Camp Inauguration in Chhachrauli with Havan and Distribution of Blankets

कांवड़ शिविर में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Muzaffar-nagar News - गांव छछरौली में कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को गर्म कम्बल का वितरण किया गया और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कांवडियों का पुष्पवर्षा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ शिविर में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

गांव छछरौली में कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ हवन यज्ञ में आहूति देकर व पूजा अर्चना कर किया गया तथा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। साथ ही जरूरतमंदों को गर्म कम्बल का वितरण किया गया। मोरना क्षेत्र के गांव छछरौली में पांवधोई नामक स्थान पर कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पं. ब्रजनंदन शर्मा द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न कराया गया तथा कुंवर सिंह महाराज द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। साथ ही हरिद्वार की ओर से आने वाले कांवडियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिवभक्त भोकरहेडी, छछरौली, मोरना से होकर गुजरते हैं। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया गया। कांवड सेवा शिविर के आयोजन में सेवानिवृत्त एडीओ भारतवीर सिंह, सर्वेन्द्र उर्फ मिन्टू राठी, जितेन्द्र दीवान, सोहनवीर सिंह, अमित कुमार, राजीव राठी, नताशा चौधरी, वैभव कुमार, सोनम आदि उपस्थित रहे। कांवड की सुरक्षा को लेकर पुलिस व्यवस्था में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें