पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत
Muzaffar-nagar News - पति ने नाम की मेहंदी रचाकर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रतता है। मीरापुर क्षेत्र में करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा तथ
मीरापुर क्षेत्र में करवाचौथ का पर्व महिलाओं ने परंपरागत तरीके से मनाया।करवाचौथ पर सुहागिन महिलाओं ने अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा। इस दौरान नवविवाहितओं में व्रत को लेकर अधिक उत्साह नजर आया। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लम्बी उम्र के लिए रखा जाता है। मीरापुर क्षेत्र में करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा तथा सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथों में पति के नाम की मेहंदी रचाई,विशेषकर नव विवाहिताओं में अपने पहले करवाचौथ पर्व को परम्परागत रूप से अपने मायके में मनाते हुए अपने हाथों की मेहंदी में पति के नाम लिखवाए। महिलाओं ने घरों में तरह तरह के पकवान बनाये तथा घर की बुजुर्ग महिलाओं के साथ करवाचौथ के व्रत की कथा सुनी तथा अविवाहित लड़कियों से करवा भरवाने की रस्म कराकर परम्परागत बायना निकालकर एक दूसरे को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।