हरिद्वार में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की आंच खतौली तक पहुंची
Muzaffar-nagar News - खतौली में हरिद्वार में हुई करोड़ों की ज्वैलरी डकैती की जांच शुरू हो गई है। हरिद्वार पुलिस की एक टीम ने खतौली सर्राफा बाजार में संदिग्ध सुनार से पूछताछ की। घटना के समय शोरूम में कई ग्राहक भी मौजूद थे।...
खतौली। दो दिन पूर्व हरिद्वारा में ज्वैलरी में हुई करोडों की डकैती की आंच खतौली तक भी पहुंच गई है। खतौली पुलिस ने हरिद्वार की टीम के साथ सर्राफा बाजार में उस सुनार से पूछताछ की जिसको पिछले दिनों हरियाणा पुलिस ने भी पूछताछ की थी। टीम के खतौली पहुंचने पर सर्राफा बाजार में हडकंप मचा हुआ है। एक सितम्बर को हरिद्वार में बालाजी ज्वैलर्स के शोरूप पर बाइक सवार पांच छह बदमाशों ने शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को गनपोइंट पर लेकर करीब पांच करोड कीमत के ज्वैलरी लूट कर ले गए थे। बदमाशों ने घटना को अंजाम भरी दोपहरी मे उस दौरान दिया जब दुकानों पर ग्राहक कम होते है। हालकि उस शोरूम पर घटना के दौरान कई ग्राहक भी मौजूद बताएं गए है जिनसे बदमाश नगदी भी लूट कर ले गए है। बताया गया है कि एक दुकानदार ने बदमाशों को पकडने की हिम्मत ही नहीं जुटाई थी बल्कि उनकी बाइक का करीब दो किलोमीटर तक पीछा भी किया था। बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग की तो वह रूक गया। करोडों की डकैती की घटना के बाद से उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हरिद्वार के पुलिस अधिकारी ने खुलासे को कई टीमें लगाई जो मंगलवार को खतौली में भी पहुंची। बताया गया है कि टीम के साथ खतौली कोतवाली के भी पुलिस कर्मी मौजूद थे। टीम सीधा उस सुनार के पास पहुंची जिसको पिछले दिनों हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई थी। हरियाणा में भी इसी तरह से एक डकैती हुई थी। पिछले दिनों मेरठ में भी इसी तरह की डकैती हुई थी उस दौरान भी खतौली के सर्राफा बाजार में पुलिस ने दबिश दी थी। जब भी कही पर इस तरह की घटना होती है तो पुलिस खतौली के सर्राफा बाजार में जरूर पहुंचती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।