Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsJayant Chaudhary s Grand Road Show in Muzaffarnagar Despite Bad Weather

जयंत चौधरी के रोड शो में हजारों की भीड़, गांवों में पुष्पवर्षा से स्वागत

Muzaffar-nagar News - रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को मुजफ्फरनगर में रोड शो किया। खराब मौसम के बावजूद उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 18 Nov 2024 02:06 PM
share Share
Follow Us on

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी सोमवार सुबह 11 बजे कोहरे और मौसम खराब होने के बावजूद मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सबसे पहले रालोद नेता नूर सलीम राणा के आवास पर पहुंचे, जहां पर रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद रोड शो के लिए सर्वप्रथम मनफोड़ा गांव पहुंचे। मनफोड़ा से रोड शो की शुरुआत करते हुए नूनीखेडा, कुतुबपुर होते हुए मीरापुर पहुंचे। इस दौरान जगह जगह उनका पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। जयंत चौधरी ने भी कार में खड़े होकर हाथ हिलाकर हजारों ग्रामीणों का आभार जताया। सभी से भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में वोट की अपील की। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार विकास के लिए तत्पर है। तरक्की के लिए गठबंधन प्रत्याशी को जिताकर भेजना है। गन्ने के भाव भी अच्छे मिलेंगे। रोड शो में सैकड़ों वाहन शामिल रहे। रोड शो के लिए पहले से निर्धारित गांवों में हजारों ग्रामीण घर से बाहर खड़े होकर स्वागत किया। रोड शो का समापन सांय चार बजे मोरना होते हुए भोपा में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें