Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsJat Community Protests Removal of Security for Former MP Sanjeev Balyan

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने को लेकर जाट समाज में नाराजगी

Muzaffar-nagar News - पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने को लेकर जाट समाज में नाराजगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर के पूर्व भाजपा सांसद डा. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने को लेकर जाट समाज ने नाराजगी जताई है। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री की सुरक्षा हटाने की बात को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए भेदभाव का आरोप लगाया है। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने बुधवार को नई दिल्ली में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से मुलाकात कर जाट समाज की तरफ से समर्थन का भरोसा दिलाया। वहीं प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कई राजपूत समाज से आने वाले पूर्व विधायक, पूर्व सांसद को सुरक्षा दे रखी है, लेकिन एक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाना भेदभावपूर्ण है। इसकी अंतराष्ट्रीय जाट संसद कड़े शब्दों में निंदा करती है।

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद उप्र के अध्यक्ष मनु चौधरी दांतल ने कहा है कि पउप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के दंगों के दौरान एकमात्र नेता थे संजीव बालियान जो दिन-रात लोगों की मदद कर रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद महिला विंग की राष्ट्रीय प्रतिनिधि अचला सिंह ने भी मुख्यमंत्री से डा. संजीव बालियान को सुरक्षा मुहैया कराने की गुजारिश की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें